बरवाड़ा व ईसरदा में वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दुकानों को किया गया
चौथ का बरवाड़ा उपखंड में लॉकडाउन कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोलने पर SDM चौथ का बरवाड़ा रघुनाथ खटीक ने चौथ का बरवाड़ा कस्बे तथा ईसरदा कस्बे में कार्यवाही करते हुए दोनों जगह एक एक दुकान को सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक चौथ का बरवाड़ा में लोक डाउन कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर पुलिस थाना रोड पर स्थित एक सीमेंट की दुकान को सील कर दिया गया ।
जबकि ईसरदा में एक परचून की दुकान को सील कर दिया गया ।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 23 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार शनिवार व रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा
इस वीकेंड कर्फ्यू के दौरान विशेष जरूरत की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को खोलने की कोई भी इजाजत नहीं होगी
लेकिन ऐसा नहीं करने के चलते SDM चौथ का बरवाड़ा ने कार्यवाही की और दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया।
No comments: