सवाई माधोपुर के भेडोला गांव में शराब ठेके को बंद कराने के लिए किया प्रदर्शन
पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के भेडोला गांव में शराब के ठेके को बंद कराने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों के अनुसार पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के भैडोला गांव में शराब का ठेका आबादी क्षेत्र में स्थित है ।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि ठेके के पास स्थित पानी की टंकी पर उन्हें रोज पानी भरने आना पड़ता है।
ऐसे में कई बार शराब पीकर असामाजिक तत्वों द्वारा उनसे अभद्रता की जाती है
महिलाओं नेे मांग की के ठेके को किसी अन्य जगह आबादी क्षेत्र से दूर लगाया जाए ताकि उन्हेंं पानी भरने में दिक्कत नहीं हो ।
साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली अभद्रता से बचा जा सके।
बाद में प्रशासन द्वारा समझाइश व आश्वासन के बाद महिलाएं वहां से हटी।
No comments: