श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा शीतला अष्टमी का त्यौहार

चौथ का बरवाड़ा कस्बे में शीतलाष्टमी का त्यौहार धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है

कस्बे में शीतला अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाया गया।
 शीतला अष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को शीतला माता मंदिर चौथ का बरवाड़ा में तड़के तीन बजे से ही महिलाओं का आवागमन शुरू हो गया।


 महिलाएं झुंड में शीतला माता के दर्शन व पूजा करने पहुंची।महिलाओं ने शीतला माता को ठंडा बासी भोजन का भोग लगाया।



मंदिर छोटा होने के कारण महिलाओं को शीतला माता के दर्शन करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

हालांकि दो रास्ते बनवाने से अन्य सालों की तुलना कुछ फायदा रहा ।साथ ही ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा आवारा पशुओं को दूर से ही रोक देने के कारण महिलाओं को पूजा करने में परेशानी का सामना नहीं करना पडा। 




ग्राम पंचायत की तरफ से शीतला माता मंदिर वाली गली में लाइटिंग की व्यवस्था भी की गयी।

No comments:

Powered by Blogger.