वार्ड न. 20 के लोगों ने पंचायत पहुंच कर किया सरपंच व वार्ड पंचो का स्वागत
चौथ का बरवाड़ा में वार्ड न 20 मे हाल ही मे निर्मित सी सी सडक त्रिलोक चंद शर्मा जी के मकान से लेकर नन्द किशोर जैन के मकान तक का कार्य पूर्ण हो गया है ।
जिससे वार्ड वासियों मे ख़ुशी की लहर है। गौरतलब है की वार्ड वासी काफ़ी वर्षो से सडक बनाने की निरंतर मांग कर रहे थे ।
इस सडक के बनने से खुश होकर वार्ड के निवासी व युवा इकठ्ठा होकर पंचायत की कोरम मे पहुँच कर सरपंच सीता देवी का शाल व माला पहनाकर स्वागत किया ।
साथ ही वार्ड पंचों को भी माला पहनाकर उनका स्वागत किया व आभार जताया ।
साथ ही समाजसेवी बसंती लाल सैनी व शंकर नैनवाल का भी माला पहनाकर स्वागत किया व आभार जताया ।
इसके साथ-साथ पंचायत से निवेदन किया गया कि इस प्रकार के कार्य आगे भी करते रहें।
इस अवसर पर मीठा लाल सैनी, राकेश मीणा, गोलू सैनी, नेहरू सैनी व अन्य वार्डवासी मौजूद रहे ।
वार्ड के सदस्यों ने इस अवसर पर उपसरपंच बद्री लाल महावर सहित कोरम के सभी सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया।
No comments: