शनिवार और रविवार को रहेगा बाजार बंद जिला कलेक्टर ने पुराने आदेश किए निरस्त नए आदेश जारी किए
जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर द्वारा 21 अप्रैल को जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के अलग-अलग दुकानदारों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी करते हुए उन्हें खोलने का आदेश दिया गया था।
लेकिन सरकार द्वारा 23 अप्रैल को जारी की गई नई गाइडलाइन के मद्देनजर जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर में 21 अप्रैल को दिए गए आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया है ।
नई गाइडलाइन के अनुसार अब शनिवार व रविवार को कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरे बाजार बंद रहेंगे ।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों में रहे और कोरोना से लड़ने में प्रशासन की मदद करें।
आप नीचे दिए गए लाल अक्षरों पर क्लिक करके जिला कलेक्टर द्वारा दी गई आदेश की कॉपी की पीडीएफ फाइल देख सकते हैं।
------------------
-------------------
No comments: