सवाई माधोपुर के रणथंभौर बड़ी और दुखद खबर

 

सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बड़ी दुखद खबर की सूचना मिल रही है ।

जानकारी के अनुसार बाघिन T-60 के शावक की मौत की सूचना मिल रही है ।यह घटना रणथंभौर Zone - 2 के गांधरा इलाके की बताई जा रही है।

 शावक की मौत की सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और राजबाग वन चौकी पर शावक के पोस्टमार्टम करने की सूचना मिल रही है।
 जानकारी के अनुसार शावक की उम्र 5 माह थी। जिस इलाके में शावक की मौत हुई है वहां उसकी मां T-60 के साथ-साथ T-57 बाघ का भी मूवमेंट रहा था ।
लेकिन जब से क्षेत्र में T-63 बाघिन का मूवमेंट बढा है तबसे शावक की मुश्किलें बढ़ गई थी ।
 और हो सकता है कि टेरिटोरियल फाइट के चलते T-60 के शावक की मौत हुई हो।


रणथंभौर नेशनल पार्क या  यूं कहें कि दुुुनिया के सभी टाइगर रिजर्व  में गर्मी बढने के साथ साथ पीने के पानी  के स्रोतों के आसपास लगातार बाघों का मूूूवमेंट बना रहता है ।
जिससे उनकी टेरिटोरियल फाइट होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।।


   यह स्थिति शावकों के लिए और भी ज्यादा घातक हो जाती है क्योंकि  ऐसी स्थिति में कई बार बाघ छोटे शावकों को मार देते हैं ।
 हालांकि T-60 के शावक की मौत कैसे हुई है इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन फिर भी यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि अपनी टेरिटरी को बनाएं रखने के लिए किसी बाघ ने  उसे मार दिया हो। 

No comments:

Powered by Blogger.