नवल जैन बने शिवाड़ समाज जयपुर के अध्यक्ष
जयपुर में रह रहे शिवाड़वासियों के सामाजिक संगठन शिवाड़ समाज जयपुर के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए।
संगठन के वर्चुअल होली मिलन कार्यक्रम में ये चुनाव सर्वसम्मति से किए गए।
शिवाड़ समाज के पदाधिकारियों में नवल जैन अध्यक्ष, डॉ. संजय पाराशर व अनिल जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश शर्मा व डॉ. मनोज जैन उपाध्यक्ष, हरीश पाराशर महामंत्री, कुमुद जैन कोषाध्यक्ष
लल्लू लाल शर्मा व विकास गुर्जर संयुक्त महामंत्री, प्रेम सिंह नरूका व गोपाल शर्मा संगठन मंत्री चुनेे गए।
इनके अलावा मनराज गुर्जर को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, विनय जैन प्रवक्ता व अंकित गुुप्ता को प्रचार प्रसार मंत्री मनोनीत किया गया।
संरक्षक मंडल में माणक चन्द जैन, प्रेमप्रकाश शर्मा, राधाकिशन माली, सतीश कुुमार पाराशर, द्वारका प्रसाद शर्मा, डॉ. निर्मल जैन व अजीत जैन तथा सलाहकार मंडल में अवधेश पाराशर, नरेन्द्रकुमार जैन, चेतन कुमार जैन विजयशंकर शर्मा, राजेन्द्र महाराण्या, कमलेश सैनी, अशोक जैन व तेजकरण सोनी शामिल किए गए हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवल जैन ने इस मौके पर कहा कि संगठन शिवाड़ के विकास व घुश्मेश्वर मंदिर के प्रचार प्रसार के लिए लगातार काम करता रहेगा।
नवल जैन अध्यक्ष |
हरीश पाराशर महामंत्री |
कुमुद जैन कोषाध्यक्ष |
अनिल जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष |
राकेश शर्मा उपाााध्यक्ष |
संजय पाराशर वरिष्ठ उपाध्यक्ष |
डा.मनोज जैन उपाध्यक्ष |
विनय जैन प्रवक्ता |
No comments: