तहसील भवन का उद्घाटन ...प्रभारी मंत्री व विधायक सहित कलेक्टर व एस पी उपस्थित

प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा, खंडार विधायक अशोक बेरवा द्वारा किया गया चौथ का बरवाड़ा के नए तहसील भवन का उद्घाटन ,जिला कलेक्टर व एसपी भी रहे मौजूद

 

शनिवार को चौथ का बरवाड़ा में नए तहसील भवन का उद्घाटन किया गया।







 इस अवसर पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा सुशीला मीणा, प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ,खंडार विधायक अशोक बैरवा ,चौथ का बरवाड़ा सरपंच सीता सैनी ,सरपंच संघ अध्यक्ष विमल कुमार मीणा व कई  अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।







 गौरतलब है कि चौथ का बरवाड़ा में तहसील भवन काफी दिनों से उद्घाटन का इंतजार कर रहा था ।
हालांकि भवन काफी समय पहले मार्च 2020 में ही बन चुका था ।लेकिन कोरोना की वजह से उद्घाटन का इंतजार कर रहा था ।

और  उद्घाटन के अभाव में कार्य भी शुरू नहीं हो सके थे।
 अब जबकि उद्घाटन हो गया है तो आशा है कि जल्दी ही सभी प्रकार के कार्य नए तहसील भवन में ही किए जाएंगे।


इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19वैक्सीन  लगवानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी अधिक सक्रिय है इसलिए हमें विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है।




विधायक अशोक बैरवा ने इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दी ।

उन्होंने बताया की को पीने के पानी संबंधी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जा रही है

प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहां की चौथ का बरवाड़ा की जनता के साथ उनका संपर्क काफी पुराना है वह पहले भी यहां आते रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि 1 मई से प्रशासन गांव के संग अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसमें नामांतरण ,खातेदारी संबंधी कई प्रकार के काम बड़ी आसानी से होंगे।

 उन्होंने सभी अधिकारियों से जनता के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य करने का निवेदन किया।

कार्यक्रम में चौथ माता ट्रस्ट की तरफ से सदस्य कन्हैया लाल सैनी द्वारा सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए



👇 विज्ञापन 👇





No comments:

Powered by Blogger.