जिला कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा का दौरा ,ली जानकारीयां , दिए निर्देश


शुक्रवार को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर राजेंद्र किशन व सीएमएचओ सवाई माधोपुर तेजराम मीणा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा का दौरा किया गया। 

इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड-वार्ड का भी निरीक्षण किया गया । 

निरीक्षण में जिला कलेक्टर ने कोविड प्रबंधन पर संतुष्टि जाहिर । जिला कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर है तथा पर्याप्त मात्रा में ही बेड है ।

 उन्होंने भर्ती मरीजों से भी बात की ।

 जिला कलेक्टर कस्बे में कंटेंटमेंट जोन को लेकर कुछ नाराज दिखे और कंटेनमेंट जोन बनाए जाने को लेकर सभी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए और कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाया जाना अति आवश्यक है।

 साथ ही कंटेनमेंट जोन की पालना करवाना भी सुनिश्चित किया जाए।

 इसके बाद जिला कलेक्टर निकटवर्ती कस्बे गांव पांवडेरा पहुंचे जहां पहुंचकर जिला कलेक्टर ने गांव के लोगों तथा दुकानदारों को कोविड- गाईडलाईन की पालना करने के संबंध में निवेदन किया ।

 जिला कलेक्टर के साथ गई आरटी पीसीआर टीम द्वारा पांवडेरा में 9 लोगों का सैंपल भी लिया गया।



No comments:

Powered by Blogger.