चौथ का बरवाड़ा में बड़ी चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम


सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में रविवार देर रात चोरी हो गई।

 चोरी की घटना चौथ का बरवाड़ा कस्बे की बालापुरा ढाणी में  हजारी लाल माली पुत्र काना माली के मकान में हुई।


परिवार वालों ने बताया कि वे रात में घर के बाहर सो रहे थे और कमरे में सामान रखे हुए थे ।




रात में चोरों ने कमरे में जाकर लगभग 60-70 हजार रुपये की चोरी की । तथा चांदी की पायजेब सहित कुछ अन्य सामान भी साथ में ले गए।

 उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने सरसों बेची थी जिसके पैसे रखे हुए थे ।

No comments:

Powered by Blogger.