खंडार विधायक ने किया चौथ का बरवाड़ा का दौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि

 

खंडार विधायक बुधवार को चौथ का बरवाड़ा उपखंड के दौरे पर रहे ।

 इस अवसर पर वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा पहुंचे वहां ने मास्क तथा सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। साथ ही विधायक ने अस्पताल पहुंचे उपकरणों केे बारे में जाना।

 इसके साथ-साथ विधायक ने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया और अन्य सुविधाओं की शुरुआत करने का आश्वासन दिया।

 विधायक अस्पताल के कोविड- वार्ड पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। 

अस्पताल प्रशासन द्वारा विधायक को नई सीबीसी मशीन उपलब्ध कराने के संबंध में ज्ञापन भी दिया गया । इस पर विधायक ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

 विधायक ने जच्चा-बच्चा वार्ड का भी निरीक्षण किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक वार्ड की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई ।

 विधायक ने कहा कि चौथ का बरवाड़ा में व खंडार में कोविड- वार्ड बनाए गये है और लगातार सुविधाओं में तेजी लाई जा रही है ।

 हम कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

 वैक्सीनेशन के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रही मात्रा में से सवाई माधोपुर जिले को जो मात्राएं मिल रही है उसके अनुसार ही वितरण किया जा रहा है। 

 जल्दी ही चौथ का बरवाड़ा में फिर से तथा शिवाड़ में भी वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी। 

इसके बाद खंडार विधायक शिवाड़ पहुंचे। अशोक बैरवा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

 विधायक कोश से स्वीकृत स्वास्थ्य उपकरणों को अस्पताल को सुपुर्द किये ।
 शिवाड़ में 10 से 15 बेड का कोविड वार्ड बनाने और chc के लिये जल्दी से जल्दी जमीन चिन्हित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये । 

इस मौके पर उपखंड अधिकारी सुशीला मीना, तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा, वीडीओ, चिकित्सा अधिकारी, सरपंच संघ अध्यक्ष विमल मीना, कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष गौतम, इकबाल खान, बसंती लाल सैनी, विनोद  जैन,  अनिल शर्मा, सागर महावर,  गिर्राज कुशवाह आदि लोग उपस्थित थे ।




No comments:

Powered by Blogger.