10 तारीख में इसके बाद के विवाह की अनुमति या हुई निरस्त
मुख्यमंत्री द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार पूरे राज्य में 10 तारीख से लेकर 24 तारीख तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
इसके साथ साथ सभी विवाह निरस्त करने की भी सलाह दी गई है
इसी को मध्य नजर रखते हुए चौथ का बरवाड़ा एसडीएम सुशीला मीणा ने कस्बे में 10 तारीख व इसके बाद की सभी विवाह अनुमतियों को निरस्त कर दिया है ।
साथ ही सलाह दी है कि विवाह या तो घर पर ही आयोजित किए जाएं या फिर कोर्ट मैरिज की जाए
किसी भी सूरत में विवाह में भीड़ मान्य नहीं होगी और सिर्फ 11 लोग ही विवाह में भाग ले सकते हैं।
नीचे दिए गए लाल अक्षरों पर क्लिक करके आप विवाह संबंधी पूरी नई गाइडलाइन की जानकारी ले सकते हैं
--------------
-----------------
merkur 3 pole, barber pole, barber pole, barber pole, barber pole
ReplyDeleteMerkur 메리트 카지노 주소 3 pole, barber pole, barber pole, barber pole, 제왕 카지노 barber pole, barber pole, งานออนไลน์ barber pole, barber pole, barber pole, barber pole, barber pole, barber pole, barber pole, barber pole, barber pole