राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

 


राजस्थान में लॉक डाउन की अवधि 8 जून तक बढ़ा दी गई है ।

नए लोक डाउन का नाम त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन रखा गया है ।

 यह लोक डाउन 8 जून सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। इसके लिए गृह विभाग ने नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है ।

अब मास्क नहीं लगाने पर 500 की जगह ₹1000 का जुर्माना होगा।

 साथ ही 30 जून तक प्रदेश में कोई भी शादी विवाह नहीं हो सकेगा ।

ई-मित्र की दुकानों का संचालन अब शाम को 4:00 बजे तक ही होगा।

 दुकानदार अगर कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना नहीं करेंगे तो उन पर भी जुर्माना लगाया जा सकेगा।

जिन परिवारों ने कोरोना के चलते कमाने वालों को खो दिया है उसके लिए भी सरकार जल्द निर्णय लेगी।

 नीचे दिए गए लाल अक्षरों पर क्लिक करके आप संपूर्ण गाइड लाइन पढ़ सकते हैं।


           ...................
        .........................



                      -------------
        
                      .................


No comments:

Powered by Blogger.