बरवाड़ा में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 4 दुकाने की गयी सीज






शुक्रवार को चौथ का बरवाड़ा में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 दुकानों को सील कर दिया गया ।

सील करने की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए की गई है।

 तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही प्रशासन लगातार गश्त पर था।
 गश्त के दौरान दुकान खुलने की वजह से गणेश मार्केट में दो दुकानों को तथा  मुख्य मार्केट में भी दो दुकानों को सील कर दिया गया है ।

सील का गई दुकानों में एक दुकान इलेक्ट्रॉनिक्स की है । 
एक दुकान बर्तनों की है
 एक दुकान जनरल स्टोर है
 तथा एक दुकान कपड़े की है 
तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा सुरेश नारायण बेरवा ने बताया कि इन दुकानों को अनिश्चित काल के लिए सील किया गया है । अर्थात यह दुकाने अग्रिम आदेशों तक सीज ही रहेंगी।

गौरतलब है कि 24 मई से 8 जून तक बढ़ाए गये लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा लॉकडाउन में सख्ती बरतने की आदेश दिए गए थे।

 जिसके बाद प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है और जिन दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं है उन दुकानों को खुला होने पर सील करने की कार्यवाही कर रहा है ।

इसके साथ स प्रशासन द्वारा लगातार सिविल ड्रेस में भी कर्मचारियों को बार-बार बाजार में दुकानदारों की निगरानी करने भेजा जाता है ।




No comments:

Powered by Blogger.