पिछले कई दिनों से लापता बुजुर्ग का कुए में मिला शव
चौथ का बरवाड़ा में पिछले कई दिनों से गायब बुजुर्ग व्यक्ति शंकर लाल गुर्जर का शव शनिवार को एक सूखे कुएं में मिला।
शव काफी पुराना होने की वजह से सड़ गया था और क्षति ग्रस्त हो गया था।
हालांकि परिवार जनों ने शव की शिनाख्त कर ली।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कुछ महिलाओं ने सवाई माधोपुर रोड पर स्थित देवनारायण छात्रावास के पीछे स्थित एक कुएं से बदबू आना अनुभव किया ।
इसके बाद जब देखा गया तो वहां किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था।
इसके बाद आनन-फानन में अन्य लोगों को सूचना दी गई तथा सूचना पुलिस प्रशासन तक भी पहुंचाई गई ।
इसके बाद में पुलिस प्रशासन तथा उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
कुआं गहरा होने के कारण शव को निकालने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
बदबू नहीं आए इसके लिए कुए में पहले ब्लीचिंग पाउडर डाला गया। इसके बाद स्थानीय निवासी केदार गुर्जर कथा हरिराम गुर्जर ने हिम्मत करके कुए में उतरने की कोशिश की ।
शव को निकालने के लिए पहले चौथ का बरवाड़ा निवासी पप्पू लाल माली द्वारा बोरिंग की मशीन को सही करने वाली गाड़ी की सहायता से एक खाट अंदर उतारी गई।
इसके बाद रस्सियों की सहायतातथा केदार गुर्जर व हरीराम गुर्जर को कुए में उतारा गया।
उसके बाद खाट की सहायता से शव को बाहर निकाल लिया गया ।
कुए के अंदर एक व्यक्ति की बिगड़ी तबीयत :
कुए के अंदर उतरने के बाद बदबू की वजह से स्थानीय निवासी हरिराम की तबीयत बिगड़ गई उसके बाद लोगों ने उसका उत्साह बढ़ाते हुए जल्दी से कुए से बाहर आने के लिए कहा और वह बाहर भी आ गया । तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली ।
चिकित्सा विभाग के खिलाफ लोगों की नाराजगी :
हरिराम गुर्जर के बाहर आने पर मौके पर कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए मौजूद नहीं होने की वजह से लोगों में चिकित्सा विभाग के खिलाफ नाराजगी रही।
लोगों ने कहा कि ऐसी स्थिति में चिकित्सा अधिकारी को यहां मौके पर पहुंचना चाहिए ताकि किसी प्रकार की स्थिति का सामना किया जा सके।
लेकिन चिकित्सा अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया
No comments: