निर्माण के 4 दिन बाद ही उखड़ा रोड ,ग्रामीणों में रोष

 


गरड़वास व आसलगांव के बीच बनाया गया नया रोड निर्मााण के चार - पांच दिन में ही उखड़ा... ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप



 गरड़वास से आसलगांव के बीच बनाए गए नये रोड में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों में रोष है ।ग्रामीणों ने बताया कि  इस रोड पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है जिसके चलते रोड कुछ दिन में ही उखड़ गया है । 



ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि कुछ दिनों में बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में अभी ही इस रोड की हालत खराब है तो बरसात के मौसम में यह रोड पूरी तरह से उखड़ जाएगा।

 ऐसे में क्षेत्र के निवासी फिर से रोड से वंचित हो जाएंगे ।

ग्रामीणों ने प्रशासन से रोड की सामग्री की जांच तथा रोड के निर्माण में अच्छी सामग्री के इस्तेमाल करने का निवेदन किया है।

                                 यह भी देखें
भारत के सभी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट को अपनी बातों को रखने के लिए सवाई माधोपुर जिले में        


नाम की वेबसाइट बनाई गई है... आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी बात रख सकते हैं








No comments:

Powered by Blogger.