सहकारी समिति चौथ का बरवाड़ा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न
25 सितंबर रविवार को चौथ का बरवाड़ा में सहकारी समिति के चुनाव संपन्न हुए
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए गिर्राज सैनी व अनिल जैन ने नामांकन दाखिल किया था
जबकि उपाध्यक्ष के लिए गिर्राज नागर व प्रभु लाल बैरवा ने नामांकन दाखिल किया था
गिर्राज सैनी विजय घोषित किए गए
गिर्राज सैनी को 8 वोट मिले जबकि अनिल जैन को 4 वोट मिले
इसके साथ-साथ उपाध्यक्ष पद के लिए गिर्राज नागर को विजय घोषित किया गया
गिरिराज नागर को 8 वोट मिले जबकि प्रभुलाल बैरवा को 4 वोट मिले
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिर्राज सैनी ने बातचीत करने पर बताया कि उनका सबसे बड़ा फोकस किसानों की खाद की किल्लत को दूर करना रहेगा और समय पर खाद उपलब्ध हो इस और वह लगातार प्रयासरत रहेंगे
No comments: