अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी
अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी : नहीं हो सकी शिनाख्त
बुधवार सुबह चौथ का बरवाड़ा कस्बे में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई ।
जानकारी के अनुसार चौथ का बरवाड़ा में कलंदरी मस्जिद के पास कुछ बच्चे पतंग लेने के लिए गए हुए थे ।वहां उन्हें एक बॉडी दिखाई दी। जिसकी सूचना उन्होंने बाहर आकर लोगों को दी। बाद में पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा से थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल भी मौके पर पहुंची
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास एक खाली पर्स तथा कुछ नशे का सामान मिला है इससे यह मामला नशे से जुड़ा होने की संभावना बताई जा रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव लगभग 10 दिन पुराना हो बताया जा रहा है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 साल है शरीर गठीला है, लंबाई करीब 5 फुट 10इंच और मृतक ने लाल रंग का कोट व कोट के नीचे लाल काले रंग की गोल गले की टी शर्ट व नीले मटमेले रंग की जींस पहनी हुई है साथ ही सफेद रंग के स्पोर्ट्स जूते भी पहने हैं जिन पर साइड में आसमानी रंग का नाइकी जैसा निशान है। नीचे फोटो भी देख सकते हैं
No comments: