चौथ का बरवाड़ा: होली के दिन दुखद हादसे में युवक की मौत चौरू रोड पर आमने-सामने टकराई बाइक्स, टक्कर में दो युवक गंभीर घायल एक युवक की मौत केशव बस्ती चौथ का बरवाड़ा निवासी 35 वर्षीय ऋषि पुत्र जलेदार के रूप में हुई मृतक की पहचान टक्कर के तुरंत बाद मौके पर पहुंच ठेकड़ा निवासी मुकुट मीणा द्वारा कार से युवकों को पहुंचाया CHC चौथ का बरवाड़ा, लेकिन गंभीर चोट होने की वजह से एक युवक की हुई मृत्यु

No comments:

Powered by Blogger.