चौथ का बरवाड़ा
SDM कार्यलय के बाहर दशहरा मैदान के पास बनाए गए फुटपाथ पर अतिक्रमण

कुछ लोगों ने फुटपाथ पर लगी टाइल्स तोड़कर लगाए पिल्लर, पिलर लगाने की वजह से दशहरा मैदान के बाहर बने फुटपाथ की सुंदरता बिगड़ने लगी है वहीं आसपास के लोगों में अतिक्रमण को लेकर नाराजगी है 

लोगों ने कहा कि फुटपाथ बनने से उन्हें रोड पर अत्यधिक ट्रैफिक के समय फुटपाथ पर चलने से काफी आसानी हो रही थी, और संभावित दुर्घटना से भी बचाव हो रहा था ।
लेकिन फुटपाथ पर इस तरह अतिक्रमण के चलते भविष्य में जहां एक और फुटपाथ की सुंदरता खराब होगी वहीं दूसरी ओर लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।



 ये फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश है। जो की इस मार्ग की सुंदरता को बुरी तरह से प्रभावित करेगा ।दशहरा मैदान क्षेत्र के आसपास लगातार रहती है लोगों की आवाजाही,  मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए सैकड़ो लोगों को मिल रहा था फायदा , 
 बगल वाले रोड पर अत्यधिक ट्रैफिक के चलते लोगों को फुटपाथ पर चलने से हो रही थी काफी आसानी, दुर्घटना की संभावना में भी आई थी कमी , उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह गुर्जर ने इस मामले पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही

No comments:

Powered by Blogger.